बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए का हिस्सा रहे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पीठ में छुरा भोंपने का आरोप लगाया है। नड्डा ने कहा कि सीएम बनने की चाहत में ठाकरे ने हमारी पीठ में छुरा भोंका, नतीजों के बाद वे बदल गए।