#rajasthan #congress #sachinpilot
Rajasthan Politics: Ashok Gehlot के विधायकों के इस्तीफे वापस, Sachin Pilot को CM बनाने का संकेत? राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमों का विवाद खत्म करने पर कांग्रेस हाईकमान ने काम शुरू कर दिया है। ख़बरों के मुताबिक, अशोक गहलोत खेमे के 91 विधायकों को इस्तीफे वापस लेने को कहा गया है, जिसमें से अबतक करीब 80 कांग्रेस विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं। विधायकों का इस्तीफा वापस लेना कांग्रेस नेतृत्व का दबाव या मिट गईं दूरियां?