हम सराज से भी जीते, मंडी से भी जीते, लेकिन प्रदेश में कमी रह गई। फिर भी सराज की जनता ने जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसका मैं कभी कर्जा नहीं उतार सकता हूं। सोमवार को अपने विस क्षेत्र सराज के थुनाग में जनसभा संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम यह कहकर भावुक हो गए।