दिल्ली में हुए मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली पुलिस बनाम परिवार जैसा मामला अब दिखाई पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी से लेकर कंझावला तक कार से कई किलोमीटर तक युवती के घसीटे जाने के मामले में पीड़ित मां का बयान सामने आया है। मृतका की मां बेटी की मौत से बेसुध हो गईं हैं। वह रह-रहकर बेहोश हो रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आखिरी बार रात 9.00 बजे बेटी से बात हुई थी।