नए साल पर लगभग पूरे देश के लिए शुष्क मौसम रहने वाला है. साथ ही पूरे उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले दो दिन दिल्ली को ठंड से कुछ राहत मिली.
#todayweather #newyear2023 #snowfallinhimachal #delhiweather