Tula Rashifal 2023: तुला राशिफल वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023 | Boldsky

Boldsky 2022-12-30

Views 5

There will be a lack of mental happiness and peace in the new year for the people of Libra. Trusting someone more than necessary will lead to loss of money. Travels can be a victim of painful and biased judgments of the upper class. There is a possibility of injury due to vehicle. This year, business difficulties will arise due to weakening of the economic side, but will be successful in maintaining economic balance. Expenses will be more and income will be less, if you keep making proper use of education-intellect and morale, then there will be less trouble, sometimes unexpected situations will definitely arise.

तुला राशि वालों के लिए नये साल में मानसिक सुख-शांति का अभाव दिखेगा। आवश्यकता से अधिक किसी पर विश्वास धन-हानि का कारण बनेगा। यात्राएं कष्टप्रद व उच्च वर्ग के पक्षपातपूर्ण निर्णय का शिकार हो सकते हैं। वाहनादि से चोट लगने की संभावना है। इस वर्ष आर्थिक पक्ष कमजोर होकर व्यावसायिक अड़चनें उत्पन्न होगी, पर आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे। खर्च अधिक व आमदनी कम होगी, विद्या-बुद्धि और मनोबल का समुचित उपयोग करते रहेंगे तो परेशानी कम होगी, यदा-कदा अनपेक्षित परिस्थितियाँ अवश्य बनेंगी। छात्रों को अपेक्षित परिणाम के लिए कठिन श्रम करना होगा, साथियों की धारणायें आपके प्रति बदल जायेंगी, सूझबूझ, व परिश्रम से आप स्थितियां अनुकूल कर सकते है।

#Tularashi #Tulahoroscope #Librahoroscope

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS