India News: ऋषभ पंत को बचाने वाले ने शख्स ने बताई हादसे की पूरी कहानी | Rishabh Pant Accident

Amar Ujala 2022-12-30

Views 112




#rishabhpant #rishabhpantaccident #accident
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह रुड़की के नारसन में भयावह एक्सीडेंट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। ऋषभ कार से निकलने की कोशिश कर रहे थे,
वहीं, दो युवक इस दौरान मसीहा बनकर सामने आए। रुड़की के सक्षम अस्पताल में जब ऋषभ पंत को भर्ती कराया गया तो इस दौरान दो युवक भी थे। बताया जा रहा है कि कि इनमें से एक युवक रजत निवासी  बुच्चा बस्ती शकरपुर, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वह घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर आगे लिब्बरहेरी में स्थित उत्तम शुगर मिल में नौकरी करता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS