ब्राजील के फुटबॉल स्टार प्लेयर पेले का 82 साल की उम्र में आज निधन हो गया... उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी...पेले को दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में गिना जाता है...वो पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे...20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था और आज पेले इस दुनिया को अलविदा कह गए...दुनिया पेले को कैसे याद कर रही है देखते हैं ये रिपोर्ट।