देहरादून की संजय कॉलोनी में किराएदार की हत्या।कमरे में बोरे में बंद मिली किराएदार की लाश। जफ्ता गंज नजीबाबाद का रहने वाला था मृतक अशरफ अली। शव को रजाई में बांधकर बोरे में डाला गया। कमरे की दीवार पर मिले खून के निशान। पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर शव को निकाला। युवक ने दून फंड के नाम से खोल रखी थी कंपनी। पैसे लेकर साथी के फरार होने की बात आ रही सामने।