#JawanSomvir #HisarSindoalVillage #MartyredSikkim
सिक्किम में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से शहीद हुए हरियाणा के हिसार के जवान सोमवीर के घर पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। संडोल गांव से बाहर खेत में ढाणी होने के कारण आज तक बिजली निगम ने वहां पर लाइट नहीं पहुंचाई। अब ग्राम पंचायत ने हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह को मांग पत्र सौंपकर सांसद कोटे से बिजली लगाने की मांग की है।