दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप ने तो बाजी मार ली.....और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा...लेकिन मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने यू टर्न ले लिया है...और आम आदमी पार्टी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है...दिल्ली में मेयर चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी आप के मंसूबो पर पानी फेरने की कोशिश में है..मेयर चुनाव में एकतरफा जीत की उम्मीद लगाए बैठी आप की राह आसान नहीं है...इस बार के एमसीडी चुनाव में ताबड़तोड़ जीत के बावजूद भी बीजेपी आम आदमी पार्टी के सामने मुश्किल खड़ी करके रख दी है...और आने वाले मेयर चुनाव में आप का खेल भी बिगाड़ सकती है..आपको हम इस रिपोर्ट में समझाएंगे कि बीजेपी किस तरीके से आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ सकती है? साथ ही ये समझेंगे मेयर चुनाव में किस तरह के समीकरण बनते नजर आ रहे हैं और किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं#delhimcdresult2022 #delhimayor #bjp #delhibjp #rekhagupta