Pragya Thakur के चाकू तेज रखने वाले बयान के पीछे मकसद क्या है?| Shivamogga | BJP Hindus| Hate Speech

HW News Network 2022-12-27

Views 21

अगर आप हिन्दू है और भारत में रहते है तो आपको अपने घर में हथियार रखना होगा, आपको जंग के लिए तैयार रहना होगा...ऐसा हम नहीं कह रहे है ऐसा कहना है बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का

भोपाल से बीजेपी की लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने ये बयान कर्नाटक के शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में दिया है.
प्रज्ञा ठाकुर का पूरा बयान आपको बताते है..उन्होंने कहा- हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. भोपाल सांसद ने कहा- अपने घरों में हथियार रखो। कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियां काटने के लिए चाकू तेज रखो। पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है। ठाकुर ने लव जिहाद पर कहा- उनके पास जिहाद की परंपरा है, अगर कुछ नहीं है, तो वे लव जिहाद करते हैं। अगर वे प्यार भी करते हैं, तो उसमें भी जिहाद करते हैं। हम भी प्यार करते हैं, भगवान से प्यार करते हैं, एक संन्यासी अपने भगवान से प्यार करता है।

#BhopalMP #PragyaThakur #Shivamogga #BJP #Hindu #Opposition #Congress #MadhyaPradesh #ControversialStatement #HateSpeech #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS