प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मां बनने से पहले वजन बढ़ने से लेकर हाथ-पैरों की सूजन तक तमाम बातों का सावधानी से ख्याल रखना पड़ता है. टीवी एक्ट्रेसेस भी इन परेशानियों से नहीं बची. कई टीवी एक्ट्रेस को डिलेवरी के दौरान वजन बढ़ने से लेकर हाथ-पैरों की सूजन जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इन एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी की कहानी खुद साझा की है.चलिए बताते हैं आपको
During pregnancy, women have to face many problems. Before becoming a mother, everything has to be taken care of from weight gain to swelling of hands and feet. TV actresses were also not spared from these troubles. Many TV actresses have faced many problems during delivery ranging from weight gain to swelling of hands and feet. These actresses have shared the story of their delivery themselves. Let us tell you
#DebinaBonnerjee #Charuasopa