कोरोना का पहला केस साल 2019 में चीन में आया और इसके बाद पूरे विश्व ने इस माहमारी को झेला था। अब एक बार फिर चीन में लाखों लोग कोरोना से मर रहे हैं वहीं भारत देश में एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू हो गया है रोज नई नई चेतावनियां सरकार की तरफ से दी जा रही है, क्या कोरोना भारत देश में वापस आरहा है क्या फिर से ये महामारी देश में कोहराम मचाने वाली है क्या फिर से हालत ख़राब होने वाले हैं, इस पर चिकित्सक और स्वस्थ मंत्रालय ने कई बात कही हैं लेकिन हम ज्योतिष के नजरिए से भी समझते हैं कि आखिर क्या वापस वही भयावह हालात होंगे या फिर कुछ महीनों के संकट के बाद सब ठीक हो जायेगा..