गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी में पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। कमरों की बुकिंग के साथ ही घोषित पैकेज के लिए पूछताछ शुरू हो गई है। जो लोग कमरे बुक करा रहे हैं, वह 15 जनवरी से अकेले या फिर परिवार के साथ ठहर सकेंगे...
#varanasinews #tentcityvaranasi #fivestarhotel