कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस बात पर गया कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती। दरअसल, नई दिल्ली में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी राहुल टी-शर्ट पहने नजर आए। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे लेकर राहुल गांधी की चुटकी ली है।