Himachal: जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों के साथ लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार दोपहर बाद अटनल टनल रोहतांग के साथ पूरी घाटी में रुक-रुक बर्फबारी शुुरू हो गई और पुलिस ने लाहौल के सिस्सू व कोकसर घूमने गए सैलानियों को वापस मनाली भेजना शुरू कर दिया है। क्रिसमस को मनाली पहंचे हजारों सैलानी बर्फ देखने के लिए अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल गए हैं। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि लाहौल-स्पीति में साऊथ पोर्टल में बर्फवारी शुरू हो गई है। पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें।