Ahmedabad शहर में रह रही चार वर्ष की तनिष्का कैनवास canvas पर कमाल कर रही है। इस नन्हीं बालिका की ओर से उकेरे गए चित्र ऐसे लगते हैं मानों किसी बड़े आर्टिस्ट ने आकार दिया हो। हाल ही में तनिष्का की पेंटिंग की प्रदर्शनी Painting Exhibition का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके चित्रों को काफी सराहा ग