जानकारी के आधार पर अरब सागर में भारतीय सामुद्रिक क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है। इस नाव में 10 चालक दल के सदस्यों के साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार- गोला-बारूद के साथ ही 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है।
#gujarat #drugs #indiannavy #nirmalasitharaman #hospital #financeminister #telangana #kcr #hwnews