मध्यप्रदेश में सज्जन सिंह वर्मा के एक बयान से सियासत गरमा गई है। सज्जन ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर कोई पांचवीं पास भी शिक्षा मंत्री बनता तो इससे ज्यादा काम हो जाते। सज्जन के बयान पर पलटवार करते हुए ओपीएस भदौरिया ने कहा है कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके। जीतू पटवारी जब उच्च शिक्षा मंत्री थे तब शिक्षकों और अतिथि विद्वानों को छोरा-छोरी कहते थे। कांग्रेस को हमें संस्कार सिखाने का कोई हक नहीं है।