तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपनी जान ले ली। उनके अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस तरह का कदम भी उठा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल अलीबाबा के सेट पर तुनिशा ने मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली। चलिए आपको बताते हैं कि तुनिशा के परिवार में कौन-कौन है.
Tunisha Sharma took her own life on 24 December. There is a wave of mourning in the TV industry due to his sudden departure. No one is convinced that she can even take such a step. According to media reports, Tunisha hanged herself in the make-up room on the set of serial Alibaba. Let us tell you who are in Tunisha's family.
#TunishaSharma #TunishaSharmafamily