फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला परशुराम कॉलोनी स्थित एक घर में देर रात मिट्टी के दीपक से आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में आने से पिता और उसकी दो पुत्रियां झुलस गईं। तीनों को परिजन देर रात उपचार के लिए सरकारी ट्रोमा सेंटर लाए, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है...
#firozabadnews #fireinhouse #threepeopleinjured