मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक नई स्कीम शुरू की है। इसका नाम है मुख्यमंत्री इंटर्नशिप स्कीम। इसमें पूरे प्रदेश से 4500 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन किया जाएगा। मध्यप्रदेश लोक सेवा प्रबंधन विभाग की इस स्कीम के लिए आवेदन वेबसाइट www.mp.gov.in के जरिए किए जा सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई है। इसमें चयनित युवाओं को 8 हजार रुपए प्रति माह स्टायपेंड दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत युवाओं को राज्य सरकार की विकास योजनाओं से जुड़े कार्यों का अनुभव दिया जाएगा। आवेदन के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। एज लिमिट 18 से 29 साल है।