Uttar Pradesh के इस शौचालय की हो रही है चर्चा, जानिए कैसे दिया गया Scam को अंजाम | Yogi Adityanath

HW News Network 2022-12-23

Views 20

धानमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में साफ़ सफाई
रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरू की थी. इस अभियान के तहत शौचालय
बनाने की शुरुआत की गई थी. लेकिन समय समय पर इसको लेकर ऐसी तस्वीरें
सामने आई है जिसने इस अभियान पर सवाल उठाये है. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश
से सामने आया है जहां बनाये गए इस शौचालय की जमकर चर्चा हो रही है.

जिस शौचालय की चर्चा हो रही है उसकी तस्वीर आप आपकी स्क्रीन पर देख सकते
है. ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती का है. जहां शौचालय को इस तरह से
बनाया गया की इसमें दो सीट के बीच दिवार तक नहीं है. जीतना गजब ये
कारनामा हुआ है उतना ही गजब पैसा इसपर खर्च भी किया गया है. जानकारी के
अनुसार, इस दो सीट वाले शौचालय को बनाने में प्रसाशन ने 10 लाख रूपए खर्च
कर दिए.

#UttarPradesh #Toilet #SwachhBharatAbhiyan #Basti #YogiAdityanath #HWNews #UPGovt #BJP #YogiGovt #ToiletScam #PMModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS