बीते एक साल में सीएनजी पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी ने महंगाई बढ़ाने में बड़ा योगदान अदा किया है. सीएनजी के महंगे होने से जहां यात्रा करना महंगा हो गया है वहीं पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी ने लोगों के रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है. लेकिन क्या सरकार सीएनजी-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का फैसला वापस लेने की तैयारी कर रही है?
#cngpngprice #cngprice #Rameshwarteli #hindinews