तीन मंजिला ईमारत से कूदकर छात्रा ने दी जान। मोबाइल पर बात करते- करते तीन मंजिल से कूद गयी छात्रा। सूरत की रहने वाली है छात्रा रजनी बाथम। किराये पर रहकर बीएनडी कॉलेज से पढ़ाई कर रहीं थी छात्रा। छात्रा की मां ने लगाया हत्या का आरोप। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर की घटना।