#bharatjodoyatra #rahulgandhi #congress
Bharat Jodo Yatra में Jitendra Singh ने बांधा Rahul के जूते का फीता, Amit Malviya पर भड़की Congress। क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के जूते के फीते बांधे? बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए राहुल गांधी पर लगाया जितेंद्र सिंह से जूते का फीता बंधवाने का आरोप। वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा। अमित मालवीय के दावे पर कांग्रेस नेताओं ने किया पलटवार। कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने भी अमित मालवीय के दावों को खारिज करते हुए दिया करारा जवाब।