सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह पाला और घना कोहरे में लोग कांप उठे। सुबह के समय घना कोहरा होने से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। ठंड बढ़ने से नगर के बाजार भी देरी से खुले। नगर के गली-मोहल्ले और बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम रही। लोग जरुरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले। सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए।