#nitishkumar #laluyadav #owaisi #aimim #biharaimim #rjdavis #tejpratapyadav #tejashwiyadav
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी AIMIM से सतर्क रहने की नसीहत के बाद इतना तय माना जा रहा है कि AIMIM की चुनावों में मिल रहे समर्थन से महागठबंधन न केवल चिंतित है बल्कि इसकी काट ढूंढने में भी जुटी हुई है.