UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों ने मंगलवार को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर (Old rajinder Nagar) इलाके में विरोध-प्रदर्शन किया था. इन छात्रों को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया. छात्र कोरोना महामारी का हवाला देते हुए परीक्षा पास करने के लिए एक और मौका देने की मांग की कर रहे थे. वहीं, कुछ छात्र अपने प्रदर्शन के दौरान उम्र में भी छूट देने की बात कह रहे थे.
Delhi News, Delhi News in Hindi, Delhi Police,Delhi UPSC Student Protest, Delhi UPSC aspirants protest , UPSC Exam News, UPSC aspirants, UPSC aspirants News, UPSC aspirants Protest, UPSC News, Covid19, Coronavirus, UPSC exam, Delhi, Rajinder Nagar, Old Rajinder Nagar , यूपीएससी एस्पिरेंट्स, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#UPSCAspirants #DelhiPolice