Bijnor: जानकारी का अभाव और लालच साइबर अपराधियों के जाल में फंसा सकता है। इस ऑनलाइन ठगी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है, वो है जागरुकता। हालांकि साइबर अपराधी ठगी करने के नए नए तरीके अपनाने लगे हैं। अब लोन और गेमिंग के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। जिससे बचने के लिए जागरुक रहना बेहद जरुरी है। ये टिप्स पुलिस की साइबर सेल ने आयोजित कार्यशाला में दिए।