छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने धान का दांव चला और बंपर सीटें हासिल की थी.. अब अगले साल चुनाव है तो एक बार फिर कांग्रेस धान का ही दांव चलने की तैयारी में है.. सूत्र बताते हैं कि सबकुछ ठीक रहा तो अगले खरीफ सीजन में सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल की दर से धान खरीदने की तैयारी में है.. अभी तक केवल प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की फसल ही खरीदी जा रही है... इसे बघेल सरकार का चुनावी दांव कहा जा रहा है तो बीजेपी का कहना है कि पहले पुराने वादे पूरे करें और खरीदना है तो 25 क्विंटल खरीदें 20 क्यों...