रूम हीटर चलाकर सोने से क्या होता है,रूम हीटर से कौनसी गैस निकलती है, सर्दियों के मौसम में गर्माहट पाने के लिए लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन डॉक्टर्स इसे लेकर चेतावनी देते हैं कि कमरे में रातभर हीटर जलाकर सोने से आपको नींद ना आने की समस्या के साथ ही, ड्राई स्किन,एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा हीटर से निकलने वाली हानिकारक गैस की वजह से आपका दम भी घुट सकता है जिसके चलते आपकी मौत भी हो सकती है.
People use room heaters to get warmth in the winter season, but doctors warn about this, that sleeping in the room with the heater on all night, you will have to face the problem of dry skin, allergies, along with sleeplessness. Could. Apart from this, due to the harmful gas coming out of the heater, you can also suffocate, due to which you can also die.
#winters #heaters #heatergas