Lionel Messi Net worth:जानिए हर दिन कितने करोड़ों कमाते हैं मेस्सी? FIFA World Cup 2022|Good Returns

Goodreturns 2022-12-19

Views 1

सिर्फ अर्जेंटीना ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मेसी की फैन फॉलोइंग है और हर कोई बस मेस्सी के हाथ में वर्ल्ड की ट्रॉफी देखना चाहता था, जो कि पूरा भी हो चुका है. लियोनेल मेस्सी पहले ही अनाउंस कर चुके थे कि this is his last world cup...According to Forbes, मई 2021-मई 2022 तक मेस्सी की ऑन एंड ऑफ फील्ड अर्निंग 130 मिलियन डॉलर रही है. इसमें उन्होंने ऑन फील्ड 75 मिलियन एंड ऑफ फील्ड 55 मिलियन डॉलर कमाए हैं. हालांकि अब वो वर्ल्ड कप जीत चुके हैं तो तो इसके बाद एंडोर्समेंट से उनकी अर्निंग्स में इजाफा होना तय है. उनके पास क्लब व इंटरनेशनल मैचों से होने वाली कमाई से अलग एंडोर्समेंट्स से बहुत ज्यादा कमाई होती है. मेस्सी लग्जरी लाइफ जीते हैं, उनके पास आलीशान घर, प्राइवेट जेट एंड कमाल का कार कलेक्शन है.

#lionelmessi #argentina #fifaworldcup2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS