2022 की आखिरी एकादशी :- सफला एकादशी व्रत कथा ~ पूजन विधि ~ Best Hindi Devotional Bhajan ~ @Spiritual Activity
सफला एकादशी व्रत पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानी सोमवार 19 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा. एकादशी तिथि सुबह 03:33 पर प्रारंभ होगी और एकादशी तिथि की समाप्ति मंगलवार 20 दिसंबर 2022 को रात्रि 2:33 पर समाप्त हो जाएगी. व्रत का पारण मंगलवार सुबह 09 बजे तक किया जा सकेगा. सफला का अर्थ होता है सफलता ~ सफला एकादशी के व्रत और पूजन से हर कार्य में उन्नति और सफलता मिलती है. जो व्यक्ति विधि-विधान से इस व्रत को करता है, उसे निरोग जीवन और लंबी आयु की प्राप्ति होती है.