पश्चिम बंगाल का बॉर्डर बांग्लादेश से लगा हुआ है... जिस कारण बॉर्डर पर बीएसएफ की तैनाती पूरे साल भर बनी रहती है..... बीएसएफ अधिकारियों के साथ बंगाल सरकार का टकराव भी होता रहता है... लेकिन ये टकराव एक साल से कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है... और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है केंद्र का एक कानून... इसे लेकर आज ममता बनर्जी और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी में ही भिड़ंत हो गई... तो क्या है मामला देखिए ये रिपोर्ट...