किसान आंदोलन (kisan andolan) का मुद्दा राज्यसभा (rajya sabha) में शुक्रवार को एक बार फिर से गूंजा. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (deependra hooda) ने प्रश्न काल (question hour) में किसान आंदोलन (farmers protest) का मुद्दा उठाया. उन्होंने आंदोलन के बाद MSP गारंटी (msa gurantee) को लेकर बनाई गई समिति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि समिति के ज्यादातर लोग मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. जवाब में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को उकसाने के काम किया है.
rajya sabha, narendra singh tomar, deependra hooda, rajya sabha narendra tomar vs deependra hooda, narendra tomar vs deependra singh hooda, deependra hooda kisan andolan, kisan andolan rajya sabha, kisan andolan latest news, farmers protest, rajya sabha farmer protest latest news, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#rajyasabha #narendrasinghtomar #deependrahooda