#akhileshyadav #shahrukhkhan #pathan
Pathan फिल्म पर विवाद और BJP नेताओं के विरोध के बीच Shah Rukh Khan के समर्थन में आए Akhilesh Yadav। अखिलेश यादव ने शाहरुख खान का एक पोस्ट अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'नाकारत्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है और इस तरह इसके सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडियो को विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती हैं। सिनेमा एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है।'