#IndianArmy #SakshiDhanda #Boxer
भिवानी के गांव धनाना की बेटी मुक्केबाज साक्षी ढांडा के भारतीय सेना ज्वाइन करने के बाद अब प्रीति हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। साक्षी से पहले जैस्मिन लंबोरिया ने भारतीय सेना ज्वाइन की है। दोनों मुक्केबाजों की नियुक्ति मिशन ओलंपिक 2024 के तहत हुई है। सेना की ओर से 12 महिला खिलाड़ियों की भर्ती करनी है, जिसमें से दो की भर्ती हो चुकी है। साक्षी के सेना में जाने वाले अब 54 किलोग्राम हरियाणा का प्रतिनिधित्व गांव बड़ेसरा की बेटी प्रीति पंवार करेंगी।