नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की ओर से चौथे पुल के साथ वीरवार को दूसरे दिन भी ढांचे गिराने की कार्रवाई की गई। इसमें नौ दुकानों को गिराया गया। कई निजी मकानों और पीडीडी क्वार्टर को खाली करने के लिए कहा गया है। चौथे तवी पुल (भगवती नगर) से कनाल हेड फ्लाईओवर तक 1.3 किलोमीटर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 49 ढांचे गिराए जा रहे हैं। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की टीम वीरवार सुबह पुलिस बल के साथ चौथे तवी पुल के साथ सटे इलाके में पहुंची।