विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर के मोहल्ला कायस्तान स्थित श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में आयोजित हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दल के जिला सह संयोजक पंडित दिग्विजय शर्मा ने कहा कि आने वाली 25 दिसंबर को कोई भी किसी भी मंदिर या भगवान को सांता क्लॉज की ड्रेस न पहनाए। अन्यथा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण व गोकशी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान दिग्विजय शर्मा जिला सह संयोजक बजरंग दल, जयराज पंवार प्रखंड अध्यक्ष, शोभित मित्तल, हिमांशु सैनी, शैंकी पंवार, पंकज सैनी, सारंग चौधरी, आकाश चावला, शिवम प्रजापति, संयम बजाज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।