अगर आप बेटी के पिता है और आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश करने का विचार कर रहे है, तो फिर ये खबर आपके काम की हो सकती है। केन्द्र सरकार की तरफ से बेटी की शिक्षा और शादी के खर्चे को ध्यान में रखते हुए एक शानदार योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) हैं। अगर आप इस योजना में निवेश करने का विचार बना रहे है, तो फिर चलिए जानते है इस योजना में बारे में सारी डिटेल।
#SukanyaSamriddhiYojana #SukanyaScheme #NationalSavingsInstitute