बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले काफी मोटी थीं, लेकिन आज सारा की फिटनेस और लुक्स के लाखों दीवाने हैं. सारा का ट्रांसफॉर्मेशन आज कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है. आपको बता दें कि सारा अली खान पीसीओडी की शिकार रह चुकी हैं और यही वजह है कि उनकी वेट लॉस जर्नी आसान नहीं थी. लेकिन उन्होंने अपनी डाइट और वर्कआउट पर फोकस किया और बढ़े हुए वजन को बॉय बॉय कह दिया...बता दें, सारा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी फिटनेस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर की है..
Bollywood actress Sara Ali Khan was very fat before entering the film industry, but today there are millions of fans of Sara's fitness and looks. Sara's transformation has become an inspiration for many people today. Let us tell you that Sara Ali Khan has been a victim of PCOD and this is the reason that her weight loss journey was not easy. But she focused on her diet and workout and called the increased weight as bye bye... Let me tell you, Sara Ali Khan keeps sharing her fitness videos with fans on her social media account. Recently he has shared his workout video on his insta.
#saraAliKhan #SaraAliakhanWorkout