राजधानी दिल्ली में एक स्कूली छात्रा पर लड़के ने तेजाब फेंका है. यह घटना दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सुबह 9 बजे के करीब की है. इस छात्रा को सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया है. आरोपी लड़के की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी. छात्रा बारहवीं की छात्रा है, जब वह स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
#acid #delhi #supremecourt #attack #schoolgirl #cctv #viralvideo #indiangovernment #dwarka #india #hwnews