#bharatjodoyatra #rahulgandhi #congress
30 साल से भी ज्यादा समय से उपेक्षित और खुले आसमान के नीचे बसी गाड़ियां लौहारो की बस्ती जिसको 30 साल बाद भी बिजली, पानी जैसी आम सुविधा भी नहीं मिली है, यह बस्ती सवाईमाधोपुर से लालसोट हाई वे से बिल्कुल सटी हुई है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट में आ गई है। राहुल गांधी की पैदल यात्रा के चलते एक आशा जरूर इनके मन में उठी है कि अगर राहुल गांधी की इनके साथ भी मुलाकात हो जाए तो यह भी अपनी व्यथा और स्थिति से राहुल गांधी को अवगत करवा सके।