इन दिनों डिजिटल सर्विसेज का विस्तार काफी ज्यादा बढ़ गया है. चाहे डिजिटल कॉन्टेंट कंज्यूम करना हो या फिर डिजिटली कम्यूनिकेट करना...लेकिन डिजिटल सर्विसेज के एक्सपेंशन के साथ साथ इसके खतरे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते हैं. ऑनलाइन स्कैम, जालसाजी और फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. अब ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म OTT, कम्यूनिकेशन एप्लीकेशन टेलीग्राम, व्हाट्सएप और सिमकार्ड रजिस्ट्रेशन नियमों को सख्त कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ये नए नियम क्या हैं-
Identity Rules, OTT, online fraud, Online Scam, Digital platform, Online video streaming platform OTT, Netflix, telegram, whatsapp, sim card registration rules, fake id, disney hotstar, ott subscription
#telegram #ott #onlinefraud