हिमाचल में सरकार बदलने की रिवाज को कायम रखते हुए हिमाचल की जनता ने अपना फैसला दे दिया है और अब सुखविंद्र सिंह सुक्खू है जिनके हाथ अब हिमाचल प्रदेश की कमान जा चुकी है..राष्ट्रीय राजनीति में अब तक सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम भले ही उतना चर्चित ना रहा हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उनकी पकड़ उतनी ही गहरी है...लेकिन आपको इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरीके से सुखविंद्र सिंह तमाम परेशानियों और दुखों को झेलकर आज सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं..कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू? और कैसा रहा है छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री पद तक का उनका सफर...
#himachalpradesh #himachalelection #sukhvindersinghsukhu