#varanasinews #upnews #sjaishankar
देश के हर राज्य व 55 शहरों में जी-20 शिखर सम्मेलन होंगे। काशी में दुनिया के विकास मंत्रियों का सम्मेलन होना है। इसकी अध्यक्षता विदेशमंत्री ही करेंगे। सम्मेलन के लिए स्थल का चयन जल्द ही किया जाएगा। यह कहना है विदेश मंत्री एस. जयशंकर का।