#upnews #bijnornews #sbdcollege
एसबीडी कॉलेज में बीएड विभाग की छात्राओं की ओर से शनिवार को एजुकेशनल हेरिटेज फ्रोम एसिएंट टू प्रेजेंट (शैक्षिक विरासत पुरातन से नवीनतम तक) शीर्षक पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । छात्राओं ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में ग्रुप दो की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। ग्रुप पांच की छात्राओं ने दूसरा और ग्रुप एक की छात्राएं तीसरे स्थान पर रही।