#Saharanpurnews #upnews #gst
नगर में लगातार दूसरे दिन जीएसटी विभाग के छापेमारी की अफवाह के चलते बाजार बंद जैसी स्थिति रही। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के शटर डाउन कर बाहर बैठे रहे तथा ग्राहक के आने पर थोड़ा सा शटर उठाकर ग्राहक को भीतर ले जाकर समान देते रहे।